वो कौन है जो आती है
आती है आती है आती है
धीरे से मुक्झ्को जगाती है
आती है आती है आती है
ममता का कलरव वो करती है
मीठी सी बंसी बजाती है
चम् चम् करती आती है
आवाज़ किसी की न आती है
आती है आती है आती है
वो चिड़ियों की चेहेल, वो परियों की पहल
वो साथ में अपने लाती है
वो रंगों का संगम, वो भवरों का गुंजन
गुनगुनाती आती है
आती है आती है आती है
सपनों की दुनिया ले जाती है
हमसे मिलना वो चाहती है
रात अकेली आती है
नया सवेरा दिखाती है
आती है आती है आती है
झूमती हवाओं के साथ में हर दम, वो याद ही है जो आती है
पल पल मुझको सताती है
आँख मिचोली खिलाती है
प्यार की बूंदे पिलाती है
आती है आती है आती है
No comments:
Post a Comment