जय मां
हर आहट से लगता है तुम हो
तन में तुम समाती हो माँ में भी तुम हो
आँख मेरी रोती है पलकों पे तुम हो
दर्द मेरे होता है बातों में तुम हो
जीवन ये तुम से है साँसों में तुम हो तुम हो तुम हो
बारिश जो होती है बादल में तुम हो
चाँद जो खिलता है रातों में तुम हो
सूरज की किरणों की तेज़ी में तुम हो
पूजा के दिए की लौ में भी तुम हो
धड़कन ये तुमसे है दिल में ही तुम हो तुम हो तुम हो
फूल जो खिलते हैं खुशबू में तुम हो
पंची जो गाते हैं गीतों में तुम हो
झीलों के पानी की ठंडक में तुम हो
वीणा के तारों के रागों में तुम हो
सोच यह तुमसे है ख्यालों में तुम हो तुम हो तुम हो
पायल के घुँघरू की चन चन में तुम हो
लहरों की तरंगों की उड़ानों में तुम हो
काव्य की इन पंक्तियों के अक्षर में तुम हो
भजनों की भाषा की श्रद्धा में तुम हो
बोलूँ मैं क्या मेरे अधरों पे तुम हो तुम हो तुम हो
No comments:
Post a Comment