कितनी अच्छी है यह भूलने की आदत
न याद रहती है बीवी न बीवी की क़यामत
सब्जी लेने जाते, तो बीवी को भूल आते
चाभी लगा स्कूटर किसी और का घर ले आते
क्यूंकि भूलने की आदत बताते
तो घर की डांट से भी बच जाते
अगर चाय के साथ पकोड़े खाने जाते
केवल चाय के पैसे देकर आते
और अगर पुराने दोस्त मिल जाते
तब तो फ्री की चाय पी कर आते
जब कभी खाना बनाने जाते
कभी चाय में चीनी डालना भूल जाते
तो कभी सब्जी में नमक दो बार दाल जाते
अब भूलने की आदत है तो फिर बच जाते
पिताजी का फ़ोन आये तो ससुरजी समझ बतियाते
मेनेजर का फ़ोन आये तो दोस्त समझ गाली दे डालते
बीवी के फ़ोन को तो काल सेंटर वाली समझ बतियाते
पर भूलने की आदत से फिर बच जाते
ऑफिस से घर आते वक्त, कभी पडोसी के घर घुस जाते
वहां चाय पीते पीते उनके बच्चे को अपना समझ गोदी उठाते
जो बच्चा चिल्लाय तो डांट भी लगाते
अंकल को भूलने की आदत है, इसलिए बच जाते
अरे बड़ी अच्छी है यह आदत........
दिन भर के लड़ाई झगडे पल में भूल जाते
गम का फ़साना कभी न गुनगुनाते
हमेशा खुश-खुश नज़र आते
भूलने की आदत है इसलिए टेंशन लेने से बच जाते
good one!!!
ReplyDeleteVery nice!! :)
ReplyDeleteHumurous Sarcasm !!
ReplyDeleteNice!!
आचा हुआ हमें भूलने की आदत नहीं है.वरना इतनी अची पोस्ट हम नहीं पड़ पाते
ReplyDeleteNice !!
ReplyDelete